Suvichar In Hindi

Gujarati Suvichar | Hindi Suvichar | English Suvichar
2 Min Read

Suvichar In Hindi

हमेशा बड़ी सफलता को रास्तो में बड़ी

मुश्किल आती है

और में उन सबका सामना करके आया हु

और जबतक मेरी मंजिल तक नही

पोहच जाता

में इसी जूनून के साथ उनका सामना कराता रहूंगा

अगर आप किसी के साथ अच्छा करते हैं

तो कभी उस बात का उसे अहसान मत

जताइए क्योंकि ऐसा करने से आपकी पूरी

अच्छाई खत्म हो जाती है

जीवन में ज्यादातर गलतिय तो केवल इसलिए होती हैं

की जहा हमें विचारों से कम लेना चाहिये,

वहा हम भावुक हो जाते हैं

और जहाँ भावुकता की आवश्यकता हैं

वहाँ विचारों को अपनाते हैं.

जीवन सिक्के के दो पहलू की तरह हैं

कभी सुख हैं तो कभी दुख हैं,

जब सुख हो तो घमंड मत करना

और जब दुःख हो तो थोड़ा इंतजार जरुर करना

जीवन मिलना भाग्य की बात हैं

मृत्यु आना समय की बात है

पर मृत्यु के बाद भी लोगों के

दिलों में जीवित रहना ये कर्मों की बात हैं.

जिन्दगी बहुत सौदर्यं से भरपूर हैं

इसे देखे, महसूस करें

इसे पूरी तरह से जिए और

अपने सपनों की पूर्ति लिए पूरी कोशिश करे

जीवन में किसी का भला करोंगे तो

लाभ होंगा क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता हैं

जीवन में किसी पर दया करोंगे तो

वो याद करेंगा क्योकी दया का उल्टा होता हैं याद

जिन्दगी जिना एक सायकल चलने की तरह हैं

यदि आप स्वयं को आगे नहीं बढ़ाते हैं

तो संतुलन कैसे बनायेंगे.”

Share This Article