Best Huminity Thoughts in Hindi

Best Huminity Thoughts in Hindi

 

अगर दुसरो को दुखी देख कर तम्हे भी दुःख होता हो
तो समजो की अभी आप के अंदर इंसानियत बाकी हैं

 

इंसानी दुनिया का दस्तूर भी क्या बताऊ यारों.
यहाँ तो अमीरी से रिश्ते बनाये जाते हैं.
और गरीबी से रिश्ते छिपाये जाते है.

इस दुनिया में अब ऐसे हीं इंसानियत निभाई जाती है
दूसरों को हँसाने के लिए नहीं , रुलाने के लिए मेहनत की जाती है.
अपनी जीत के लिए नहीं , दूसरों की हार के लिए मेहनत की जाती है.
यहाँ तो लोग जुदा हैं अपने ही वजूद से.
क्योंकि यहाँ लोग अपने आप से ज्यादा दुसरो में व्यस्त रहा करते हैं.

 

*कुछ अच्छा होने पर जो इंसान*
*सबसे पहले याद आता है*

*वो जिंदगी का सबसे कीमती*
*इंसान होता है*

 

हर गुजरते हुए लम्हों से
तू खूब प्यार कर…
बीता वक्त लौटता नहीं,
सब लोगों से ठीक व्यवहार कर…

जीवन में जो भी मिले
सबको समेट ले सीने में…
प्रीत और प्यार का
खुलेआम इजहार कर…

यूँ तो हर आदमी है
दुर्गुणों का पुतला…
पर जो कोई भी मिले
उसकी अच्छाई पर विचार कर…

जिसने भी की
तुझ पर सुकून की बारिश…
उस हर बंदे के लिए
दिल से आभार कर…

जब तू जाए दुनियाँ से
तो आए आंसुओं का सैलाब….
ऐ दोस्त तू भी अपने लिए
रोने वाले खूब लोग तैयार कर ॥