Site icon SuvicharStar.com | Hindi Suvichar | Gujarati Suvichar | Hindi Shayari | Gujarati Shayari | Best Suvichar

Hindi Suvichar For Life

Hindi Suvichar For Life

समय सबको एक समान मिलता है 

महान लोग इन समय का 

सदुपयोग करते है 

और आम इंसान इसे 

युही खर्च करने में बिता देते है 

जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं

नादान इंसान की जिंदगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…

दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं

जो चाहा वो मिल जाना
सफलता है
जो मिला है उसको चाहना
प्रसन्नता है

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली –
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका तिनका उठाना होता है

घनघोर अँधेरा एक तरफ,
छोटे से दीपक की रौशनी एक तरफ,
मुश्किलें कितनी भी हों, दीपक की तरह डटे रहो,
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है,
लेकिन हमारे पास समान अवसर हैं,
अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए

आप जो करने से डरते हैं उसे करिये
और करते रहिये अपने डर पर विजय
पाने का यही सबसे आसान तरीका है

केवल एक विचार को अपना लक्ष्य बनाओ
और सभी कुविचार छोड़कर केवल उसी के बारे में सोचो,
सफलता तुम्हारे कदम जरूर चूमेगी

 

Exit mobile version