Miss u Shayari
लोग अक्सर मुहसे कहते है की
बदल गये हो तुम मे मुस्कुरा कर
कहता हु की टूटे हुये फूलो का रंग
अक्सर बदल जाया करता है
अब तुम को भूल जाने की कोशिश करेंगे हम
तुम से भी हो सके तो न आना ख़याल में।
तुम से भी हो सके तो न आना ख़याल में।
नजर बचा कर गुजर जाएँ वो मुझसे लेकिन,
मेरे ख्याल से दामन वो बचा नहीं सकते।
मेरे ख्याल से दामन वो बचा नहीं सकते।
इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए