Happy New Year 2019

Gujarati Suvichar | Hindi Suvichar | English Suvichar
2 Min Read

Happy New Year 2019

इस दिवाली जलाना हजारो दिए 

खूब करना उजाल्का ख़ुशी के लिए 

एक कोने में एक दिया जलाना जरुर 

जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए 

हेल्लो माय डिअर फ्रेंड्स कैसे हो आप सभी

में आशा करता हूँ की आप सभी बहुत बढ़िया होंगे

. वैसे न्यू ईयर काफी नजदीक है और

उसी को देखते हुए मैंने यहा आपके लिए Happy New Year

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर.

सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.

नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है,
नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है,
रोते हुए दोस्त सारे मनाने है,
बन्द आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,
बन्द आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,
पलको को खोलके आशुं सारे गिराने है.

नये वर्ष में नयी पहल हो,
नये वर्ष में नयी पहल हो,
कठिन जिन्दगी और सरल हो,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अब शायद उसका भी हल हो.

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.

 

Share This Article