Love Shayari

Gujarati Suvichar | Hindi Suvichar | English Suvichar
1 Min Read

Love Shayari

जो इस दुनिया में नहीं मिलते,
वो फिर किस दुनिया में मिलेंगे जनाब,
बस यही सोचकर रब ने एक दुनिया बनायी,
जिसे कहते हैं ख्वाब…

अपने आसमान से मेरी ज़मीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो,
एक झूठ तुम बोलो ओर मेरा अकीन देख लो

ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो…
कोई मिले तो इस कदर मिले,
जिसे मुझ से ही नही,
मेरी रूह से भी प्यार हो.

सहमी से निगाहों में ख्वाब हम जगा देंगे,
सूनी इन राहों पे फूल हम खिला देंगे,
हमारे संग मुस्कुरा के तो देखिये,
हम आपको हर ग़म भुलवा देंगे

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये.
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.

Share This Article