Hindi Love Shayari

1 Min Read

Hindi Love Shayari

तुम पूछ लेना सुबह से

ना यकीन होतो शाम से

ये दिल धडकता है सिर्फ

तेरे नाम से

तुझे प्यार हो जाये…

किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।

 

साथ तुम्हारा मिला…

भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।

तू मोहब्बत से…

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।

 

Share This Article
Exit mobile version