Site icon SuvicharStar.com | Hindi Suvichar | Gujarati Suvichar | Hindi Shayari | Gujarati Shayari | Best Suvichar

Hindi Love Shayari

Hindi Love Shayari

नज़र को नज़र की खबर ना लगे

कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे

आपको देखा है बस उस नज़र से

जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे।

लिख दे ए दिल तू कुछ ऐसा जिसे
पढ़ कर वो रोये भी ना ओर सोए भी ना।

अपने हाथो मे दुआओं की तरह उठा लूँ तुमको,
जो मिल जाओ तो किसी खज़ाने की तरह सम्भालू तुमको।

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।

ये इश्क भी कमाल है,
कोन किस के लिए है बना,
हर इश्क में ये सवाल है।

तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे है।

वक़्त के तकाज़े बदल गए वरना…
हमें भी याद करता था कोई..
दिन चढ़े..शाम ढले..रात गये…!!

तेरे जलवों का मुजपर ए हसीना
कुछ ऐसा असर हो गया,
इस दुनिया से में बेखबर हो गया!
दिखता ही नहीं मुझे कुछ भी अब तेरे अलावा,
तु ही मेरी आखरी मंजील और तु ही
हमसफ़र हो गया ।

लोग मुझे पत्थर मारने आये तो
वो भी साथ थे,
जिनके गुनाह कभी हम अपने,
सर लिया करते थे

सिलसिला इश्क़ का होता तो बता भी देते,
चाहत पाने की होती तो जता भी देते,
मगर मामला यारी का था,
कैसे गवा लेते।

बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुरा मान गए ,
आईना सामने आया तो बुरा मान गए !
उनकी हर रात गुज़रती है दिवाली की तरह ,
हमने एक दीप जलाया तो बुरा मान गए !

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी ज़रुरी हैं साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता

Exit mobile version