Hindi Love Shayari

1 Min Read

Hindi Love Shayari

पल कितने बहु गुजार लू

तेरी यादो में मोहतरमा

मगर हर सांस कहती है की

दिल अभी भरा नहीं

दिल की धड़कनों में एक आस पल रही थी,
मरना था तुम्हे बहो में भरके पर कम्बक्त,
नसीब अच्छा नहीं था या तुम,
एक लम्हे ने मार दिया मुझे,
तुम्हे किसी ओर की बाहोंमे दिखाके।

में कहता हूं हमें भुला दो,
में कहता हूं हमें भुला दो,
मगर ये तो याद रहेगा की
पक्की सड़क पे वो पुराना,
मकान किसका था

धोकेबाज नही हूं साहब।’
‘बस उन लोगो का साथ छोड़ दिया,’
‘जिसे रिश्तों से ज्यादा खुद पर घमण्ड था।

Share This Article
Exit mobile version