Hindi Love Shayari
दिल में हर राज दबा कर रखते है
होतो पर मुस्कुह्रात सजाकर रखते है
ये दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती जनाब
इसलिए हम अपने राज छुपा कर रखते है
एक_पल_की_ये_बात_नहीं, #दो_पल_का_ये_साथ__नहीं,
#कहने_को_तो_जिन्दगी_जन्नत से_प्यारी__है
#पर_वो_साथ_ही_क्या, जिसमे_तेरा_हाथ_नहीं
#कहने_को_तो_जिन्दगी_जन्नत से_प्यारी__है
#पर_वो_साथ_ही_क्या, जिसमे_तेरा_हाथ_नहीं
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे
हमेँ कँहा मालूम था क़ि
इश्क़ होता क्या है..!
बस एक ‘तुम’ मिले
और ज़िन्दगी…
मुहब्बत बन गई!.!” ❤️
इश्क़ होता क्या है..!
बस एक ‘तुम’ मिले
और ज़िन्दगी…
मुहब्बत बन गई!.!” ❤️
तुम्हे देखना……
फिर तुम्हे सोचना ,
तुम्हे सोचना…..
फिर तुम्हे चाहना,
तुम्हे चाहना…..
फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना…..♀
फिर तुम्हारा मेरे पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का ….!
फिर तुम्हे सोचना ,
तुम्हे सोचना…..
फिर तुम्हे चाहना,
तुम्हे चाहना…..
फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना…..♀
फिर तुम्हारा मेरे पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का ….!
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
चाहते तो हम भी तुम्हे बहुत है, लेकिन बताने से डरते है,
हर पल तेरे ही खयालो मे❤️ खोये रहते है,
तुम मानो या ना मानो,
कसम से हम तुम्हे सच्चावाला प्यार करते है
हर पल तेरे ही खयालो मे❤️ खोये रहते है,
तुम मानो या ना मानो,
कसम से हम तुम्हे सच्चावाला प्यार करते है