Hindi Love Shayari | खुशबु की शुरुआत बहार से होती है

2 Min Read

Hindi Love Shayari

खुशबु की शुरुआत बहार से होती है

दिन की शुरुआत तेरे दीदार से होती है

हमें इन्तजार है तेरा सदा का क्युकी

प्यार की शुरुआत इजहार से होती है

Love Shayari

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी

किसी की जिंदगी सिर्फ  दो वजह से बदलती है,

एक कोई बहुत खास इंसान उसकी

जिंदगी में आ जाये,

दूसरा कोई बहुत खास इं

सान उसकी जिंदगी से चला जाये।

जो लड़की आपकी बात सुन कर,

आपको पागल कहती है ना वही

आपसे सच्ची मोहब्बत करती है

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा

आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है

सभी लड़के चाहते है कि उनकी गर्लफ्रैंड भी उन्हें उतना ही प्यार करें जितना वो उसे करते है। लेकिन अक्सर ये देखा गया है कि लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से प्यार तो खूब करती है लेकिन वो इसे उनके आगे ज़ाहिर करने में कतराती है। अगर आप अपने प्यार का इज़हार अपने प्रेमी के आगे नहीं करेंगी तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि आप उनसे कितना प्यार करती है?

इसी क्रम में आज हम आपके लिए कुछ दर्द भरी शायरियाँ और क़ोट्स लेकर आये है जिसके माध्यम से आप

Share This Article
Exit mobile version