Hindi Shayari :
Jab dard aur kadavi boli……
Dono Mithe Lagane lage
Tab Samaj lena ki
Jeena aa gaya
हिंदी शायरी दर्द की :
जब दर्द और कड़वी बोली दोनों मीठी लगने लगे
तो समाज लेना की जीना आ गया…… सुविचार स्टार
:: Super Hindi Best Suvichar ::
फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना,
क्योंकि इस बार सुरूवात शून्य से नहीं अनुभव से होगी।
इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं,
बस इंसानियत कहीं कहीं जन्म लेती है।
प्रेम से रहो दोस्तों जरा सी बात पे रूठ नहीं करते,
पत्ते वही सुंदर दिखते है जो शाख से टूटा नहीं करते।
दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल में खुशी हो,
तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है।
कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं,
याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।
Sign in to your account