Hindi Shayari 2018

Gujarati Suvichar | Hindi Suvichar | English Suvichar
1 Min Read

Hindi Shayari 2018

छोटा सा वाक्य लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है

आमिर के जीवन में जो महत्व सोने की चेन का होता है

गरीब के जीवन में वही महत्व चेन से सोने का होता है

एक नदिया है मजबूरी की
उस पार हो तुम इस पार हैं हम,
अब पार उतरना है मुश्किल
मुझे बेकल बेबस रहने दो।

कभी प्यार था अपना दीवाना सा
झिझक भी थी एक अदा भी थी,
सब गुजर गया एक मौसम सा
अब याद का पतझड़ रहने दो।

तुम भूल गए क्या गिला करें
तुम, तुम जैसे थे हम जैसे नहीं,
कुछ अश्क़ बहेंगे याद में बस
अब दर्द का सावन रहने दो

Share This Article