Gujarati Shayari

3 Min Read
Gujrati Shayari

New Gujarati Shayari

गुजराती शायरी – हिन्दी शायरी

खूबियाँ बहुत हैं मुझमें, और ऐब तो बेशुमार हैं

अब ढूँढ़ने वाले तू सोच कि, तू किसका हकदार हैं.

नफ़रत हो जाएगी तुझे ख़ुद से. Best Gujarati Suvichar 

Gujarati shayari in love

Get All Latest Gujarati Shayari in Gujarati Font right here. we have best Best Images with poertry of love.

अगर मैं तुझसे तेरे ही अंदाज में बात करूं.

सच्ची मोहब्बत में बिछड़ने के बाद
एक वो है जो रोज़ मेरी लंबी उमर
और सलामती की दुआ मांगता है,

एक मै हूं जो उससे बिछड़कर
रोज़ मौत का इंतजार करता हूं

हमारे दिल से निकलने का
रास्ता भी ना ढूंढ़ सके…..
जो कहते थे
तुम्हारी रग-रग से
वाकिफ है हम.

मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।

मैं मुसीबत में अकेला हूँ…
तो यार हैरत कैसी…??
हर कोई डूबती हुई क़श्ती
से उतर ही जाता है…

छोटी पहचान बनाने मे है,

वो किसी बड़े की

परछाई बनने मे नही है

अब मेरा कोई अपना नहीं है,
चलो अच्छा है, कोई खतरा नहीं है…!

बहुत अजीब हैं
ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं
और वफा करो तो रुलाते हैं।

प्यार था, मोहब्बत थी, इश्क़ था और अदा थी
वफ़ा भी होती तो कयामत था वो शख़्स…!!!

कोई और तुम्हें चाहे तो
दिल हमारा जलता है

Gujarati shayari in English

I don’t own any now, Come on, there’s no danger …!

If someone else wants you Our heart burns

पर गुरूर है इस बात का
कि तुम पर हर कोई मरता है

मोहब्बत करने वालो को…. वक़्त कहा जो गम लिखेगे….
ए दोस्तों कलम इधर लाओ, इनके बारे में हम लिखेगे….

मेरे इश्क का सफ़र तो बस तेरी ही दहलीज़ तक…
तेरे इश्क़ में तो हम हमसफ़र बन जाएँगें,
तुम दिल हो मेरा हम तेरी नज़र बन जाएँगें !

नफ़रत बता देती है,
मुहोब्बत कितने कमाल की थी..!!!

New Gujarati Shayari 

कुछ इस तरह से

Share This Article
Exit mobile version