Gujarati Suvichar | Hindi Suvichar | English Suvichar
Top Ten Funny Shayari
1.Top Ten
एक ओटो वाले की शादी हो रही थी
जब उसकी दुल्हन फेरो के वक्त उसके
पास बेठी तो वह बोला
थोड़ा पास होकर बेठो अभी एक और बैठ
सकती है फिर क्या था मणडमें ही दे चप्पल
दे चप्पल
2.Top Ten
सरकार कहती है 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…
पर……
लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या?
3.Top Ten
पहले एक ने रैड लाइट जंप की, पीछे से 5 और ने की।
पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।
बाकियों ने पूछा: “इसे क्यों छोड दिया?”
इंस्पेक्टर: यह हमारा ही आदमी है ये वापस जाएगा रैड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा। हमें भी टार्गेट पूरे करने होते हैं
4.Top Ten
कल, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने कहा, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दो से तीन क्वार्टर तक लग जाएगा।
इसलिए मैंने कल रात 2 क्वार्टर खरीदे आखिरकार, मेरा भी कुछ कर्तव्य है देश के प्रति
सुबह उठा; कुछ भी नहीं बदला था!
आज 3 क्वार्टर के साथ फिर प्रयास करूंगा
5.Top Ten
अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..
टीचर – कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?
स्टुडेंट – वो कल हमारे यहां मंदिर में ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।
टीचर – ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?
स्टुडेंट – मतलब सुन्दर काण्ड था।
टीचर अभी भी सदमें है
6.Top Ten
सरदार- स्टेशन जाने का कितना लोगे??
रिक्शावाला- 50
सरदार- 20 ले लो..
रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??
.
सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा
7.Top Ten
बीवी पति से: तुम ठीक से रहोगे तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी..!
ज्यादा समझदारी दिखाई तो फिर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से…!
उसके बाद भी अकड़ोगे तो फिर…..
‘आप’ का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है…ध्यान रहे
8.Top Ten
दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे,
पहला :~ भाई ये 14 February को क्या है ?
दूसरा :~ तेरे पास बीबी है या गर्लफ्रेंड ?
पहला :~ बीबी है !
दूसरा :~ तो फिर महा शिवरात्रि है
9.Top Ten
कल ही घर मे नया रंगीन वाला लाला रामस्वरूप का कैलेंडर आया है ….. उससे ये पता चला है कि इस बार धतूरे ओर गुलाब में जबरदस्त टक्कर होगी …. क्यों कि महाशिवरात्रि ओर वेलेंटाइन डे एक ही दिन पड़ रहे है… बस निवेदन है कि सही फूल सही जगह चढ़ाऐं नही तो …. दोनों में से कोई रूठ गया तो ताण्डव निश्चित है
10.Top Ten
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास
“मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी, कि तुम मेरी बहु बनने लायक हो या नहीं
तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है?? लड़की: नेत्र नेत्र चाय