Hindi Love Shayari
Table of Contents
Hindi Love Shayari
तुम पूछ लेना सुबह से
ना यकीन होतो शाम से
ये दिल धडकता है सिर्फ
तेरे नाम से
तुझे प्यार हो जाये…
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
साथ तुम्हारा मिला…
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
तू मोहब्बत से…
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।